पेट की कई बीमारियों का बेस्ट इलाज है 'गोरक्षासन'

पेट की कई बीमारियों का बेस्ट इलाज है 'गोरक्षासन'

सेहतराग टीम

सदियों से शरीर को फिट रखने के लिए योग और आसनों का अपना ही अलग महत्व रहा है। योग चिकित्सा के अनुसार ऐसे कई योगासन हैं जिन्हें नियमित करने से शरीर की कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं और शरीर स्वस्थ रहता है। ऐसे ही एक आसन है गोरक्षासन। इसके नियमित अभ्यास करने से बवासीर और पेट के रोगों में भी लाभ मिलता है। गोरक्षासन से शरीर की स्थूलता समाप्त होती है। शरीर की कमजोरी से होने वाले बवासीर, धातुक्षय आदि जैसे रोग दूर होते हैं। मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और पाचन क्रिया सही होती है।

पढ़ें- अगर हर कोशिश के बाद भी नहीं हो रही चेहरे की सूजन कम तो ट्राई करें ये खास योगासन

ऐसे करें ये आसन:

  • इस आसन को करने के लिए सांस लेते हुए दोनों घुटनों को मोड़ें और तलवों को आपस में सटा लें।
  • अब सांस छोड़ते हुए दोनों हाथ जमीन पर टिकाकर शरीर ऊपर उठाएं
  • दोनों पैरों के पंजों पर इस प्रकार से बैठें कि शरीर का वजन एड़ी के ठीक बीच में पड़े।
  • दोबारा सांस भरते हुए दोनों हथेलियों को घुटनों पर रखें। अंत में सांस रोककर ठोढ़ी को छाती से सटाएं। कुछ पल बाद सहज श्वास के साथ सामान्य स्थिति में लौट आएं।

जिन्हें ये बीमारियां हो उन्हें ये आसन नहीं करना चाहिए:

  • जिन लोगों को घुटने में दर्द की शिकायत रहती है हो उन्हें गोरक्षासन नहीं करना चाहिए।
  • एड़ी में दर्द की समस्या है, तो ये योगासन न करें।
  • आंतों के रोगों और थायरॉइड के कारण मोटापा है, तो गोरक्षासन न करें।

 

इसे भी पढ़ें-

पैरों में सुन्नपन और झनझनाहट का बेस्ट इलाज है तितली आसन, ये है करने का तरीका और सावधानियां

सिर्फ 15 सेकेंड में कोरोना वायरस की चपेट में आ गया यह शख्स

कभी-कभी प्रग्नेंसी रिपोर्ट के परिणाम आ जाते हैं गलत, जानें क्यों और 5 कारण

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।